Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedशिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को हटाया, कुंवर को फिर सौंपी जिम्मेदारी

शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को हटाया, कुंवर को फिर सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सीमा जौनसारी को हटा कर राकेश कुमार कुंवर पर फिर से माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लगातार प्रयास कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में दसवीं व बारहवीं के छात्र–छात्राओं को फ्री टैबलेट वितरित करने की घोषणा की थी। इस योजना को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतरने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने टैबलेट खरीदने के लिए धनराशि डीबीटी के जरिए सीधे पात्र विद्यार्थियों के खाते में डालने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई जिलों में यह धनराशि छात्र–छात्राओं के बैंक खाते में सीधे डालने के बजाए प्रधानाचार्य के खाते में डाली गई और फिर छात्रों के खाते में ट्रांसफर की गई, ऐसा होने से योजना को लागू करने में अनावश्यक विलंब हुआ। इसी तरह लापरवाही और ढीलाई के कई मामले थे जिन्हें लेकर मुख्यमंत्री नाराज चल रहे थे।मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीमा जौनसारी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद से हटा कर निदेशक आरएस कुंवर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीमा जौनसारी अब निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण का कार्यभार संभालेंगी।
–––

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments