Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डशहीद भगत सिंह सेवा दल की शाखा अब देहरादून मे

शहीद भगत सिंह सेवा दल की शाखा अब देहरादून मे

देहरादून : शहीद भगत सिंह सेवा दल के सेवक पदम श्री जितेन्द्र सिंह शँन्टी ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेवा का महत्व बताया,शँन्टी ने कहा देश में जब-जब आपदा आती है,सरकारें लाचार हो जाती हैं ,कोरोना काल में जहाँ सब लोग लाचार थे,और जगह जगह मौतें हो रही थी,उनका दाह संस्कार नहीं हो पा रहा था ऐसे में हमने लाशों का दाह संस्कार करने का कार्य किया,आज भी दिल्ली शहर में कहीं भी कोई ऐसी मौत हो जाती है जिसका कोई नहीं है तो उसका दाह संस्कार करती है।सेवा भाव के कारण ही जितेन्द्र सिंह जी को सेवा हेतु पदम श्री प्राप्त है। शंन्टी ने बताया कि अब दाह संस्कार का ये कार्य करने हेतु शहीद भगत सिंह सेवा दल की ब्राँच देहरादून में खुल रही है।जहाँ ऐसे लोगों का दाह संस्कार किया जाएगा।भगत सिंह सेवा दल को पत्रकार साथियों द्वारा सम्मानित राशि भी भेंट की गयी,वरिष्ट पत्रकार अनुपम शकलानी के पुत्र ने जितेन्द्र सिंह शँटी जी का स्वयँ द्वारा बनाया गया रेखा चित्र भेंट किया,इस अवसर पर डा०जोजी सिंह,गुरूवख्स सिंह,मंजीत कौर शँटी,रमनजोत सिंह,अभिजीत सिंह,गुरूप्रीत सिंह,और सभी भगत सिंह सेवा दल समिति के वरिष्ट सदस्य मौजूद थे,उत्तराँचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष,जितेन्दं अँथवाल,महामंत्री,ओ पी बेंजवाल कोषाध्यक्ष नवीन ठाकुर ,पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेडी़ जी सुबोध भट्ट जी सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments