Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डराशन डीलरों ने की लाभांन्स देने की माँग

राशन डीलरों ने की लाभांन्स देने की माँग

देहरादून : प्रदेश में राशन डीलरों को सरकार द्वारा समय पर लाभांस नहीं दिया जा रहा है,जिसके चलते पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कोठियाल ने इस पर रोश प्रकट करते हुए कहा कि एफ जी आई कर्मचारी राशन डीलरों के कोरोनाकाल का गरीब कल्याण योजना का राशन फ्री बाँटा गया I जिसके लाभांन्स भाडे़ पर २० ०/०प्रतिशत कमीशन अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष सितँबर माह से डीलरों को लाभान्स नहीं दिया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में किसी भी गोदाम में इलेक्ट्रानिक तराजू नहीं है। संगठन ने अतिशीघ्र सरकार से ,नैट पैक,मशीन रोल,स्टेशनरी,दुकान का किराया,इलैक्ट्रानिक तराजू ,बिजली का बिल,और मानदेय देने की माँग की है। जब भी डीलरों द्वारा आन्दोलन किया जाता है तो उनका उत्पीड़न कर लाईसेंन्स जब्त तक कर दिया जाता है। यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मजबूरन सभी गल्ला ब्यापारियों को आन्दोलित होना पडे़गा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments