Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedबधाणीताल मेले का सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

बधाणीताल मेले का सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बधाणीताल में आयोजित दो दिवसीय बैशाखी मेला का शुभारंभ आगामी 14 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
आगामी 14 एवं 15 अप्रैल को 32वां बैशाखी मेला का आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते इस मेले का भव्य तरीके से संचालन नहीं हो पाया था, कोरोना संक्रमण के बाद इस बार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय मेले में कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष की अमरदेई शाह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। मेले में कांग्रेस के जखोली ब्लाक प्रमुख ष प्रदीप थपलियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवान, मेहरबान सिंह रावत, राजकुमारी रावत विशिष्ट अतिथि रहेंगे। मेले के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला समिति ने क्षेत्रीय लोगों के साथ ही जिलेभर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद उठाने का आह्वान किया है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments