Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डनेशनल मास्टर्स खेलो फुटबाल प्रतियोगिता के तहत चालीस से पचास वर्ष के...

नेशनल मास्टर्स खेलो फुटबाल प्रतियोगिता के तहत चालीस से पचास वर्ष के खिलाड़ी दिखायेंगे मैदान में हुनर

देहरादून: नेशनल मास्टर्स खेलो फुटबाल प्रतियोगिता के तहत दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस काम्पलैक्स में फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो रहा हैI इस प्रतियोगिता में चालीस से पचास वर्ष के पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगेI प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 3 मई तक चलेगी, जिसमें उत्तराखंड की टीम के अलावा विभिन्न प्रदेशों की टीमों के सीनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगेI

नेशनल मास्टर्स खेलो फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी विरेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। रावत नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में भारत के टेक्निकल डायरेक्टर के साथ स्लेक्शन कमेटी के सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करने जा रही हैI साथ ही टीम के खिलाडि़यों की घोषणा भी की। जिसमें कमल सिंह रावत कप्तान, सुनील गुरूँग, विमल सिंह, हिम्मत सिंह, विनोद गुसाँई, विरेन्द्र रावत, विजेन्द्र सिंह,प्रेम सिंह बिष्ट, योगेन्द्र क्षेत्री, दीपक सिंह, धर्मेन्द्र खरोला, सुरेन्द्र रावत, राकेश चन्द, दिवाकर प्रसाद, सतीस रावत व गोल कीपर संदीप थापा, खिलाड़ी भाग लेंगेI

इस दौरान खिलाडियों ने प्रदेश सरकार से दिल्ली में ठहरने व खाने की ब्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की।साथ ही फुटबाल खेल की सूबे में लगातार हो रही उपेक्षा पर चिन्ता व्यक्त कीI पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडियों ने भी अपने विचार रखे और कहा सरकार को उत्तराखंड में फुटबाल के खेल को बढावा देना चाहिए, जिससे देश व विदेशों में हमारे प्रदेश का नाम रोशन होगा और खिलाडि़यों का भविष्य उज्जवल होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments