रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में हेलीएम्बुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने कि खबर है। हेलीएम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर हेलीपैड से नीचे गिरने कि सूचना है। हेलीएम्बुलेंस सवार पायलट समेत सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हेलीएम्बुलेंस किसी मरीज को लेने केदारनाथ जा रही थी, तभी उसमें खराबी आने के चलते एमरजैंसी लैंडिंग के दौरान वह हेलीपैड से नीचे की ओर गिर गया। बताया जा रहा है कि हैली एम्स अस्पताल का है जिसमें पायलट समेत दो डॉक्टर भी मौजूद थे। तीनों के सुरक्षित होने की खबर है।