Sunday, April 13, 2025
Homeहादसासड़क हादसे में तीन की मौत ,मरने वालों में दो पुलिसकर्मी शामिल

सड़क हादसे में तीन की मौत ,मरने वालों में दो पुलिसकर्मी शामिल

चमोली: शुक्रवार सुबह एक टैंपो ट्रैवलर्स की बाइक से टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मरने वालों में से दो पुलिसकर्मी बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास दर्दनाक हादसा हो गया जहां टेंपो ट्रैवलर्स से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बतायी जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी, इस दौरान हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृत लोगो में दो पुलिस के जवान भी बताये जा रहे है।

टक्कर इतनी के बाद तीनों बाइक सवार टेम्पो के नीचे आ गएI जिसमे स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments