Friday, April 4, 2025
Homeहादसागहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

देहरादून:  विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बीते देर रात एक अल्टो जड़वाला छानी के पास गहरी खाई मे जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को राजस्व पुलिस को सौंप दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बीते देर रात चंदऊ गांव से वापसी अपने घर डूमेट विकासनगर लौट रहा था, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हदसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चैकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट, थाना विकासनगर के रूप मे हुई है। क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है। क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है,  शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए विकासनगर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments