Saturday, April 5, 2025
Homeहादसामासूम का कातिल गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली चैन की सांस

मासूम का कातिल गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली चैन की सांस

देहरादून: 27 नवंबर को गुलदार ने 12 वर्षीय बच्चे अनव को अपना निवाला बनाया था| आज गुरुवार को मासूम का कातिल आदमखोर गुलदार ढेर हो गया। अनव की मौत से यहां ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। जो आज शांत हुआ। 

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार बजे लगभग वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया। बीते 27 नवंबर को गुलदार ने मयकोट गांव के 12 वर्षीय बच्चे अनव को मौत के घाट उतार दिया था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मार गिराने के लिए शूटर जयहुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को क्षेत्र में तैनात किया था।

गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए नौ ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया गया था। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आज सुबह गुलदार को दोनों शूटरों ने मार गिराया है। उन्होंने बताया मारा गया गुलदार मादा है, जिसकी उम्र 6 से 7 साल के लगभग है। गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए घनसाली पशु चिकित्सालय लाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments