Saturday, November 23, 2024
Homeहादसानैनीताल में भूस्खलन होने से दो मंजिला इमारत जमींदोज

नैनीताल में भूस्खलन होने से दो मंजिला इमारत जमींदोज

नैनीताल: शनिवार दोपहर को नैनीताल के चार्टन लॉज अवागढ़ कंपाउंड में एक दो मंजिला इमारत भूस्खलन होने पर तेजी से ध्वस्त हो गई। इसके अलावा दो और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूस्खलन होने के कारण एक दर्जन से अधिक आवास खतरे में पड़ गए हैं। सरकार ने संबंधित परिवार को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने के लिए कहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने आसपास के आवासों को खाली करा लिया है।

शनिवार तड़के तीन बजे मल्लीताल स्थित अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में भूस्खलन होने से दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गईI वही 30 साल पुरानी सुरक्षा दीवार अचानक गिर गई, जिससे भूस्खलन की स्थिति और विकराल होने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. कुछ देर बाद आसपास के घरों व सड़कों में दरारें पड़ने लगीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बने आवासों को पुलिस ने खाली कराना शुरू कर दिया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटे हैंI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments