देहरादून : पछवादून के विकासनगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. गुरुवार को सुबह तड़के बल्लूपुर पाॅवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर लगने के बाद एक ट्रक में आग लग गई। जिससे एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई।
दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत हादसा गुरुवार सुबह तड़के चार बजे का बताया जा रहा है। बल्लूपुर पाॅवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटक माजरी गांव पर दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान एक ट्रक में आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रक में सवार शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई।
कब्जे में लिया मृतक का शव सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग को इस जगह वन वे किया हुआ है. जिस कारण यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।