Wednesday, January 14, 2026
Homeअपराध73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की पकड़ी, एक गिरफ्तार

73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की पकड़ी, एक गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है।  सूबे के प्रर्वतीय जिलों में शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने 73 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत 5 लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है।

मिली  जानकारी के अनुसार रविवार  सुबह थाना अगस्तमुनि पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई शराब तस्करी भारी मात्रा में अवैध शराब की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया।

इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो चालक सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। पिकअप की तलाशी के दौरान उसमें रखी 73 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिनके आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिस पर पुुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मस्कान सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम जाखड़ी, तहसील जखोली, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग बताया। बरामद शराब की कीमत पांच लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments