Saturday, April 5, 2025
Homeअपराधकेमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक


हरिद्वार। इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा अग्निकाण्ड हुआ है, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से अपराध अपनी फैल गई। गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और स्थिति भयावह हो गयी। इस दौरान आनन-फानन में अग्निकाण्ड की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। आग की खबर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर लगी कि दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है, उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि आग आसपास और न फैले। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, लेकिन कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments