Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधनौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख रूपये की ठगी करने का...

नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख रूपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी मामले में फरार चले रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2 अगस्त को सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि आरोपी यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब ने उनकी पुत्री व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पाेरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लिये गये है तथा उन्हे नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है। बताया कि पैसे वापस मांगने पर वह लोग उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहे है। मामले में पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी यशपाल आर्य को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में दूसरा फरार आरोपी विशाल उर्फ सिद्धू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी 18 सदर बाजार कैंट अमृतसर हाल पता गली न0 4 न्यू पाल एवेन्यू कॉलोनी कोतवाली छिमाटा अमृतसर पंजाब अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कल देर रात अमृतसर पंजाब से धर दबोचा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments