Thursday, July 4, 2024
Homeअपराधअसिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी रिश्वत लेते गिरफ्तार

असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी रिश्वत लेते गिरफ्तार


देहरादून। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दुबे को 75000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त को लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया। उनके आवास पर भी विजिलेंस की छापेमारी जारी रही।
राजधानी देहरादून में विजिलेंस ने राज्य जीएसटी कर विभाग के सहायक आयुक्त को 75 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है।  इसके बाद सहायक आयुक्त के घर पर भी विजिलेंस की टीम की छापेमारी जारी रही। इससे पहले भी राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
बीते कुछ सालों में उत्तराखंड के अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वह बात अलग है कि कुछ मामलों में कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ा भी जा रहा है। लेकिन आए दिन आ रहे ऐसे मामलों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में अधिकारी, कर्मचारी किस तरह से रिश्वत का खेल खेल रहे हैं। इससे राज्य का भी नुकसान हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments