Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधधर्म बदलने व शादी करने का बना रहा था दवाब इंकार किया...

धर्म बदलने व शादी करने का बना रहा था दवाब इंकार किया तो दे दी मौत

देहरादून| परिवार के सहयोग से सुफियान निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दवाब बना रहा था जब निधि ने धर्म बदलने से इंकार किया तो आरोपी ने निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया वारदात के बाद निधि को ट्रामा संेटर ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने निधि के पिता की तहरीर पर सुफियान पर हत्या और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज किया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक आरोपी की तलाश में पुलिस की नौ टीमें और पालीगान की 11 टीमें लखनऊ में लगी थीं। वही तीन टीमें दिल्ली राजस्थान और एनसीआर में डेरा डाले हुए थीं।

एडीसीपी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में सर्विलेंस टीम को सुफियान की लोकेशन दुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास पावर हाउस चौराहे पर मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को गिरता देख सुफियान ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में सुफियान के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने एक दिन पहले उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments