Tuesday, April 8, 2025
Homeअपराधनशे में धुत ड्राईवर चला रहा था 40 यात्रियों से भरी बस,...

नशे में धुत ड्राईवर चला रहा था 40 यात्रियों से भरी बस, पुलिस ने उतारी खुमारी

देहरादून: उत्तरकाशी में मध्य प्रदेश के 40 तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। बड़कोट से देवीधार करीब 60 किलोमीटर तक बस चालक ने शराब के नशे में धुत होकर बस चलाई।

सोमवार की दोपहर को मध्य प्रदेश के 40 तीर्थयात्रियों की बस का चालक तब पकड़ में आया जब वह देवीधार के पास अनियंत्रित और स्पीड में बस चला रहा था। देवीधार के पास वाहनों की स्पीड की जांच कर रही यातायात पुलिस ने बस को जांच के लिए रोका तो चालक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।

यातायात पुलिस ने एल्कोमीटर से जांच की तो चालक के शरीर में 158.8 एमएल एल्कोहल पाया गया। पुलिस ने चालक से पूछता की तो चालक ने बताया कि रात को उसने अधिक शराब पी थी। जिससे हैंगओवर हो गया था, हैंगओवर उतारने के लिए उसने पी है।

गंगोत्री हाईवे पर देवीधार के पास शराबी चालक पकड़ में आया। पुलिस ने बस को सीज कर चालक को हिरासत मेें लिया और चालक का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की। कोतवाली पुलिस ने चालक के विरुद्ध 185 पुलिस एक्ट और एमवी एक्ट में मुकदमा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments