Tuesday, January 28, 2025
Homeअपराधपूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, विधायक...

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, विधायक कार्यालय में फायरिंग करने का है आरोप

हरिद्वार:  खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। चैंपियन पर खानपुर विधायक के कार्यालय में घुस कर फायरिंग करने का आरोप है। वहीं दुसरे पक्ष भी उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग कररह है। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चैंपियन की पत्नी की ओर से दर्ज रिपोर्ट के बाद उमेश कुमार पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले के मुताबिक सोमवार के दिन चैंपियन को रोशनाबाद स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार की सुबह रानीपुर कोतवाली से कड़ी सुरक्षा के बीच चैंपियन को रोशनाबाद लाया गया था। यहां सदर हवालात में रखने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। करीब आधा घंटा चली सुनवाई के बाद चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं।

इस बीच, रोशनाबाद पहुंचे चैंपियन के समर्थक हंगामा कर रहे हैं और उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग उठाई जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में जारी जंग के बीच विधायक उमेश कुमार व समर्थकों ने शनिवार की रात चैंपियन के आवास के बाहर जमकर हंगामा कर चुनौती पेश की थी। इस घटना का फेसबुक लाइव भी किया गया।

इस लाइव फेसबुक प्रदर्शन के बाद पगड़ी बांधे चैंपियन ने रविवार गणतंत्र दिवस की शाम को खानपुर स्थित विधायक उमेश के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी थी। दोनों ओर से एक दूसरे को जमकर अपशब्द भी कहे गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को खूब मां बहन की गालियां दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments