Sunday, November 24, 2024
Homeअपराधआयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल हुआ ब्लैक लिस्ट

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल हुआ ब्लैक लिस्ट

देहरादून: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू हो गई हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर जवाब मांगा है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में कालिंदी अस्पताल विकासनगर की ओर से लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है। सर्जरी मामलों में मरीज की मेडिकल दस्तावेजों में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर क्लेम किया गया। साथ ही एनेस्थेटिक्स की जगह ओटी डॉक्टर के हस्ताक्षर किए गए।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के एक करोड़ से अधिक राशि के क्लेम रद्द किए हैं। साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी ने ब्लैक लिस्ट करने के लिए कालिंदी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments