Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधशराब की दीवार से बने घर पर आबकारी विभाग का छापा, 90...

शराब की दीवार से बने घर पर आबकारी विभाग का छापा, 90 लीटर शराब की बरामद

देहरादून: हरिद्वार में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी पुलिस की टीम ने मध्यरात्रि ऐसा मामला पकड़ा है जो चौंकाने वाला है। घर के बाहर शराब तस्कर ने चारों तरफ से दीवार बनाकर उसके अंदर ड्रम में शराब छुपा रखी थी। इस ड्रम का कनेक्शन पाइप के जरिए अपने कमरे में दे रखा है। जरूरत के मुताबिक वह इससे शराब निकाल कर बेचते है।

आबकारी टीम ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बड़ी बात यह है कि यह शराब यहां तैयार नहीं की गई बल्कि बाहर से लाई गई है। विशेष रुप से उधम सिंह नगर क्षेत्र से कच्ची शराब की तस्करी के कई मामले कोतवाली पुलिस और आबकारी पुलिस पकड़ चुकी है।

शुक्रवार की मध्यरात्रि गुर्जर प्लाट गुमानी वाला श्यामपुर क्षेत्र में इस तरह की कच्ची शराब तस्करी की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी। जिस पर विभाग के कर्मचारी को संबंधित घर में ग्राहक बनाकर भेजा गया। घर का मालिक समझ गया कि मामला गड़बड़ है। जिसके बाद विभाग की टीम जबरन इस घर में घुसी।

जब संबंधित घर के बेडरूम में पूरी जांच की गई तो दीवार में एक सुराख नजर आया। इस सुराख के जरिए आगे जांच बढ़ाई गई तो कमरे के बाहर दूसरी दीवार खड़ी करके ड्रम छिपाए गए थे। जिनके भीतर कच्ची शराब रखी गई थी।

जब संबंधित घर के बेडरूम में पूरी जांच की गई तो दीवार में एक सुराख नजर आया। इस सुराख के जरिए आगे जांच बढ़ाई गई तो कमरे के बाहर दूसरी दीवार खड़ी करके ड्रम छिपाए गए थे। जिनके भीतर कच्ची शराब रखी गई थी।

मौके से कुल 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में केवल सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी गुर्जर प्लाट अमित ग्राम श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक जानकारी लेने पर पता चला है कि शराब यहां नहीं बनाई जाती है,बल्कि ऊधम सिंह नगर और आसपास क्षेत्र से यहां आपूर्ति की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments