Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधआफताब का पालीग्राफ टेस्ट सामने लाएगा कई अनकहे सच

आफताब का पालीग्राफ टेस्ट सामने लाएगा कई अनकहे सच

देहरादून: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज दिल्ली के रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में पालीग्राफ टेस्ट किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, चार से पांच मनोविज्ञानियों की टीम पालीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से सवाल पूछेगी । यह सवाल पुलिस की ओर से मनोविज्ञानियों के दिए जाएंगे। मनोविज्ञानी सवालों के दौरान ग्राफ बढ़ने, घटने पर मुख्य सवाल के इर्द-गिर्ध के सवाल भी पूछेंगे। उदाहरण के लिए। पहले उसे रिलेक्स करने के लिए नाम, पिता का नाम, स्कूल आदि पूछा जाएगा। जब वह सही सवालों के जवाब देगा तो ग्राफ सामान्य रहेगा, जब आरोपित से हत्या का कारण आदि के सवाल पूछे जाएंगे तो अगर उसने झूठ बोला तो ग्राफ बढ़ने घटने लगेगा। मनोविज्ञानी फिर उसी के हिसाब से आगे के सवाल पूछेगे। यह सवाल उनके अनुभव के हिसाब से किया जाएंगे।

वहीं, दिल्ली पुलिस की कई टीमें राजधानी के अलावा, देश के कई राज्यों में सबूतों को तलाशने का काम कर रही हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments