Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधसाढे़ नौ किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा

साढे़ नौ किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा

चम्पावत: नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने साढे़ नौ किलो गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना बनबसा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की खेप सहित आने वाला है।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में धर-पकड़ अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर नम्बर 802/2 क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। जिसे पुलिस, एसओजी व एसएसबी टीम ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पस से 9 किलो 555 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में उसने अपना नाम वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चैकी, जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र, हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली बताया। बताया कि उसके द्वारा यह गांजा अपने नेपाल राष्ट्र स्थित घर में ही तैयार कर दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचने हेतु ले जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments