Wednesday, January 21, 2026
Homeअपराधजेल से रिहा होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का...

जेल से रिहा होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव


रुड़की। जेल से रिहा होने के बाद एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।  
मिली जानकारी के मुताबिक हरीश उर्फ मोनी नाम का व्यक्ति रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में रहता था। बताया गया है कि हरीश उर्फ मोनी अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जा चुका है और बीते दिन ही वो जेल से रिहा हुआ था। वहीं पुरानी तहसील स्थित पड़ाव में बीती देर शाम मछली मोहल्ले के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला। वहीं शव मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इसी दौरान किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जानकारी ली। मृतक के हाथ पर जेल से रिहाई की मुहर भी लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments