Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधघटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, कारतूस, चाकू व अन्य सामान बरामद

घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, कारतूस, चाकू व अन्य सामान बरामद

फोटो डी 6
डीजल चोरी प्रकरण का खुलासा, दो गिरफ्तार, दो फरार

उधमसिंहनगर। सिडकुल पंतनगर क्षेत्र में हुए 400 लीटर डीजल चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, कारतूस, चाकू व चुराया गया 100 लीटर डीजल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। हालांकि अभी इस मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज संजीव मुंज्याल पुत्र शेरचंद्र निवासी महेशपुरा रुद्रपुर द्वारा थाना पंतनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि 12 मई को हमारी गाड़ी माल लोड करने पंतनगर स्थित सिडकुल मे गई थी। माल लोड होने के बाद ड्राईवर नेस्ले कम्पनी के पास गाड़ी लगाकर सो गया। देर रात लगभग 2.30 बजे कुछ अज्ञात लोग डस्टर गाड़ी मे आये और हमारी गाड़ी की टंकी तोड़कर 400 लीटर डीजल चोरी करके ले गए। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद एक सूचना के तहत जितेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 120ध्2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ.प्र. व नूर मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ.प्र. को ब्लाक रोड रुद्रपुर उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 1 मोटर पम्प , 2 प्लास्टिक पाइप रंग नीला सफेद (लगभग 10 फुट, 7 फुट) , 3 प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल व 1 खाली जरकीन, 2 पेंचकस, 1 लोहे का पलास ,1 हथौडी, 1 छैनी, 1 तंमचा, 1 कारतूस, एक चाकू व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है। पूछताछ में उन्होने बताया कि उक्त घटना में सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासी बिलासपुर भी शामिल है। जिनकी तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments