Monday, April 21, 2025
Homeअपराधबैंगलोर से गिरफ्तार किया कबूतरबाज, लन्दन का वीजा दिलाने के नाम पर...

बैंगलोर से गिरफ्तार किया कबूतरबाज, लन्दन का वीजा दिलाने के नाम पर ठगे थे 09 लाख रुपये

कोटद्वार:  झण्डीचौड़, पश्चिमी कलालघाटी, कोटद्वार निवासी जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया था कि एक व्यक्ति ने मेरे साथ लन्दन यूके का वीजा दिलाने के नाम पर 09 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए थे ।

जिस क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम व प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त की निगरानी की जा रही थी, क्योंकि अभियुक्त लगातार अपने मोबाइल नम्बर व लोकेशन बदल रहा था।

पुलिस टीम ने काफी प्रयासों के बाद उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त पैसाथई मोंग को बैगलोर कर्नाटक के दूरस्थ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments