Thursday, July 10, 2025
Homeअपराधटीएमसी नेता के घर हुआ बम धमाका, 2 की मौत

टीएमसी नेता के घर हुआ बम धमाका, 2 की मौत

देहरादून: टीएमसी नेता के घर पर देर रात हुए बम धमाके से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

पुलिस ने बताया कि मेदिनीपुर के भूपति नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके में यह घटना हुई। यहां रहने वाले टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर देर रात विस्फोट हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दो शवों को बरामद किया है।

जांच के दौरान सामने आया है कि टीएमसी नेता के घर पर देशी बम से धमाका हुआ है। इस विस्फोट में टीएमसी कार्यकर्ता के घायल होने की भी खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है। उधर, भाजपा ने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की है। आरोप है कि टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर पर बम बनाया जा रहा था। 

बता दें, यह बम धमाका टीएमसी के महासचिव व सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मेदिनीपुर में आज होने वाली रैली से पहले हुआ है। वह मेदिनीपुर के कोंटाई में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments