Thursday, January 29, 2026
Homeअपराधबाघिन का शिकार करने की कोशिश नाकाम, जांच के आदेश जारी

बाघिन का शिकार करने की कोशिश नाकाम, जांच के आदेश जारी

देहरादून: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने एक बाघिन को फंदे में फंसा लिया I जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि, कॉर्बेट प्रशासन ने करीब 20 दिन पहले कालागढ़ रेंज में एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया है। बाघिन की उम्र सात से आठ साल बताई जा रही है। बाघिन शिकारियों के फंदे में फंस गई थी, लेकिन किसी तरह वह आजाद हो गई। उसके शरीर के पेट वाले हिस्से में तार (स्नेयर) अब भी भीतर तक धंसा हुआ है। पार्क प्रशासन की ओर से बाघिन को पकड़कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों की देखरेख में इस समय बाघिन ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments