Saturday, April 5, 2025
Homeअपराध धारदार खुखरी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

 धारदार खुखरी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार


ऋषिकेश। शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो  खुखरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात लोकजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर वाहनों की तलाशी की गई। इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए। जिन्हे तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उन्हे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस को धारदार खुखरी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। किन्तु पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments