Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधफर्जी बीएएमएस चिकित्सक प्रकरण में दो और डॉक्टर गिरफ्तार

फर्जी बीएएमएस चिकित्सक प्रकरण में दो और डॉक्टर गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू काॅलोनी पुलिस ने फर्जी बीएएमएस चिकित्सक प्रकरण में दो फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। इस  प्रकरण में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने अश्फाक (पुत्र अखलाक अहमद निवासी बेसरो थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर) को दून चैक सहारनपुर रोड से व ज्योती (पत्नी अशोक कुमार निवासीरू दादापट्टी पो. हसनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार) को उसके घर भगवानपुर से गिरफ्तार किया हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपी ज्योति ने बताया कि  वह छुटमलपुर स्थित कृष्णा कालेज में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने उससे 50 हजार रू0 लेकर पहले उसकी 12वीं की बायोलाॅजी की फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनवाई थी। उसके बाद उसे बीएएमएस की डिग्री उपलब्ध कराई थी।

आरोपी अश्फाक ने बताया  कि उसने पूर्व में डीयूएमएस का कोर्स किया था, इसके पश्चात उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के माध्यम से रूडकी में इमलाख से हुई, जहाँ इमलाख के द्वारा 07 लाख रू0 लेकर उसे बीएएमएस की डिग्री उपलब्ध करायी गयी थी। उसका पंजीकरण भी भारतीय चिकित्सा परिषद में करवाया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments