Saturday, August 23, 2025
Homeअपराधअज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की मौत

रुद्रपुर: बीती रात गदरपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के मुताबिक काशीपुर के काजीबाग निवासी राजेश पाल मंगलवार की रात पत्नी 27 वर्ष सोनी पाल के साथ बाइक से काशीपुर जा रहे थे। महेशपुर के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। बताया जाता है कि महिला की मौत हो गई। जबकि राजेश पाल चोटिल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को एसआई मुकेश मिश्रा ने शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराय। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक राजेश पाल पत्नी के बरेली से वापस घर लौट रहे। यहां रम्पुरा में रिश्तेदार से मिलने वापस काशीपुर जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments