Saturday, September 21, 2024
Homeशिक्षा31 जनवरी से उत्तराखंड में खुलेंगी 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

31 जनवरी से उत्तराखंड में खुलेंगी 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

देहरादून: 31 जनवरी से प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल भौतिक रूप से खुल जाएंगे। वहीं कक्षा एक से 9वीं तक के स्कूल अगले आदेश के आने तक बंद रहेंगे।

प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जारी किया जाएगा। राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments