Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षामदरसों में आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर लगी...

मदरसों में आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर लगी रोक

देहरादून: यूपी के मदरसों में आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गई है। यह नियम 2022-23 सत्र में लागू किया जयेगा। यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति व शुल्क भरपाई के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पूर्व में अंतिम तिथि 7 नवंबर थी।

दरअसल, इस बार विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश देरी से शुरू होने से विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। छात्रों ने तिथि बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। इसे देखते हुए शासन ने अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।

समाज कल्याण के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा-10 से ऊपर) के लिए अंतिम तिथि को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व दशम (कक्षा 9) में विद्यार्थियों के डाटा को 30 नवंबर तक लॉक करने की सुविधा दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments