Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाराजधानी दिल्ली में 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, निर्माण कार्य पर...

राजधानी दिल्ली में 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, निर्माण कार्य पर जारी रहेगी रोक

देहरादून: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूल खोले जाने और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को हटाये जाने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेने व बीएस-3 पट्रोल और बीएस-4 डीजल की गाड़ियों पर बैन जारी रहने की जानकारी दी।

दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है।

गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता के साथ काम किया जा रहा है। साथ ही हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments