Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिनिजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीएम को...

निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

 हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसडीएम कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र बिष्ट व राजेंद्र सुयाल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंप कहा कि निजी स्कूल प्रबंधनों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। कहा कि सरकार ने एनसीईआरटी की किताबों को मान्यता दी है, सरकार को सख्ती से इन किताबों को निजी स्कूलों में लागू कराना चाहिए।

उन्होंने साथ ही मनमाफिक फीस वसूल रहे स्कूल प्रबंधन पर भी लगाम लगाने की मांग की है। पूर्व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस शशि वर्मा व युवा नेता हेमंत साहू ने कहा कि सरकार उन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई करें जो गरीब बच्चों को दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में देवेश तिवारी, दीपक पांडे, अलका साह, वीरेंद्र नेगी, राजकुमार सिंह यादव, नोयल मैसी, राजेश वर्मा, पीयूष पंत, सुभाष अधिकारी, मनमोहन नगरकोटी, शाहनवाज मलिक, सूरज कुमार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments