Friday, November 22, 2024
Homeस्वास्थ्यचिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा एडवांस प्रशिक्षण

चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा एडवांस प्रशिक्षण

देहरादून: चारधाम यात्रा स्वास्थ्य सेवा सुदृढीकरण के अन्तर्गत केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को एडवांस इमेरजेंसी केयर व लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत 92 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त निरिक्षण में 62 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को एडवांस इमेरजेंसी केयर व लाइफ सपोर्ट विषय पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जटिल परिस्थितियों के बीच कुशलता से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के मकसद से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 52, उखीमठ ब्लॉक के 18 व जखोली ब्लॉक के 22 पैरामेडिकल स्टाफ के यह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें प्रथम बैच में 62 व शेष को 15 अप्रैल, 2023 तक प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सहयोगी संस्था केयर इंडिया सोल्यूसन के मास्टर ट्रेनर आकस्मिक सेवा विशेषज्ञ डा. रिपुदमन शर्मा ने हाई एल्टीट्यूड में होने वाले स्वास्थ्य से संबंधित कठिनाइयों और उनके प्रबंधन व निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमल सिंह गुसांई, फिजिशियन डा. संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments