Friday, November 22, 2024
Homeस्वास्थ्यचारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में जनपद में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश ने केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हैल्थ एटीएम की स्थापना व उसके संचालन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, चिकित्सा इकाईयों, चिकित्सा राहत केन्द्रों, दवा व मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की कार्ययोजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

साथ ही केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य जांच को सुलभ बनाने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जनपद को उपलब्ध कराई गई 26 पीओसीटी मशीन को यात्रामार्ग की चिकित्सा इकाईयों में उपयोग करने के निर्देश दिए। प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग मशीन (पीओसीटी मशीन) से ब्लड़ शुगर, हीमोग्लोबिन, कलेस्ट्रॉल व यूरिक एसिड की जांच आसानी से हो पाएगी।

स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया को जनपद के लिए उपलब्ध कराई गई सभी 05 हैल्थ एटीएम मशीन की स्थापना व उक्त मशीन के संचालन हेतु सम्बन्धित कार्मिकों को समय पर प्रशिक्षण सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये, साथ ही यात्रामार्ग पर स्वास्थ्य जॉच को सुलभ बनाने के लिए जनपद को उपलब्ध प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग मशीन (पीओसीटी मशीन) का यात्रामार्ग की चिकित्सा इकाईयों में उपयोग करने के लिए निर्देशित किया व पीओसीटी मशीन के संचालन हेतु सम्बन्धित कार्मिकों को शीघ्र प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments