Thursday, May 22, 2025
HomeHealthकोरोना ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बढ़ाई चिंता, 16 हज़ार से अधिक मामले...

कोरोना ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बढ़ाई चिंता, 16 हज़ार से अधिक मामले आए सामने

देहरादून: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा दिया हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के16 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं 41 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

देश में 168 दिनों बाद संक्रमण दर सात प्रतिशत के पार पहुच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक सकारात्मकता दर 7.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक सक्रिय मामले घटकर 1,50,877 हो गए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर  4,39,05,621 हो गई है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49 प्रतिशत है।

देश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,074 हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं 24 घंटे में सक्रिय कोरोना केस में 1,323 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments