Friday, November 22, 2024
HomeHealthमंकीपॉक्स को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, जारी किए निर्देश

मंकीपॉक्स को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, जारी किए निर्देश

देहरादून: दिल्ली में मंकीपॉक्स के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत के बढ़ से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर विभाग की ओर से मंगलवार को एसओपी जारी की जा रही हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में अभी तक मंकीपॉक्स कोई संदिग्ध मामला नहीं आया है। जल्द ही केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार बचाव व रोकथाम के लिए एसओपी जारी की जाएगी।

विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए। यदि किसी में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आईसोलेट कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाए।

बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने संदेह के आधार पर हरिद्वार के एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments