Saturday, November 23, 2024
HomeHealthस्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर किया अपडेट जारी, 24 घंटे में...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर किया अपडेट जारी, 24 घंटे में 2 हजार से अधिक मामले आए सामने

देहरादून: देशभर में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी कर बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 हजार से अधिक हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविड-19 के आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई थी।

बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को 2,124 केस मिले थे, गुरुवार को 2,628 केस, शुक्रवार को 2,710 मामले सामने आए थे। जिसको मिलाकर कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या16,308 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 572 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments