खार्तूम: सूडान की राजधानी खार्तूम के दक्षिण में रविवार को एक क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। एक स्वयंसेवी समूह और स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
एक स्थानीय स्वयंसेवी समूह दक्षिण खार्तूम आपातकालीन कक्ष ने एक बयान में कहा, “खार्तूम के दक्षिण में मेयो पड़ोस में अल-सहरिज स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के बाद दस लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए जिनमें जलने के पांच मामले भी शामिल हैं।”