Saturday, April 5, 2025
Homeविविधतिहाड़ जेल में मसाज का लुफ्त उठा रहे सत्येंद्र जैन का विडियो...

तिहाड़ जेल में मसाज का लुफ्त उठा रहे सत्येंद्र जैन का विडियो वायरल

देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं| विडियो में सत्येंद्र जेल में अपनी बैरक में ही मसाज का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विडियो सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी ने आप पर निशाना साधा हैं| भाजपा नेता ने सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया हैं|

शनिवार को तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की बैरक का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल फुटेज में सत्येंद्र जैन अपने सेल के अंदर मालिश कराते हुए नजर आ रहें है। जेल की सेल में एक अज्ञात शख्स उनके पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिखाई दे रहा है।

ईडी ने इसको लेकर कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंप दी है। 

जानकारी के अनुसार, जैन को जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार जेल अधिकारी और कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, 35 से ज्यादा जेल अधिकारी और कर्मियों का जेल बदला गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments