Saturday, April 19, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आप विधायकों की बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आप विधायकों की बैठक

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक हुई| जिसके बाद सभी विधायक सीएम के साथ राजघाट गए।

इस बैठक में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग और विधायकों को करोड़ों का ऑफर देकर पार्टी तोड़ने के मसले पर चर्चा की गयी। जिसके बाद इनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का लालच दिया गया। जो विधायक विभिन्न कारणों से बैठक में मौजूद नहीं रहे, उनसे संपर्क किया गया तो सभी ने कहा है कि वे अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। अब सभी विधायक राजघाट जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments