Thursday, April 17, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारब्रह्मपुत्र नदी में डूबी नाव, सरकारी अधिकारी समेत 10 लोग लापता

ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी नाव, सरकारी अधिकारी समेत 10 लोग लापता

देहरादून: असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 20 से अधिक लोग सवार नाव डूबने की खबर सामने आई है। यह हादसा धुबरी जिले में हुआ हैं। इस हादसे में एक सरकारी अधिकारी समेत 10 लोगों लापता है।  इस बात की जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ने दी हैं|

हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, धुबुरी जिले के भासानी नगर स्थित ब्रह्मपुत्र नदी में आज गुरुवार सुबह यह दुर्घटना हुई। नाव में धुबरी के राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 20 से अधिक लोग सवार थे। नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार 20 लोगों में से करीब 10 लोगों को बाहर निकल दिया गया हैं, लेकिन राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 10 लोग लापता हैं।

धुबरी  के उपायुक्त अंबामुथन ने बताया कि हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर किनारे आ गए, जबकि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद है संजू दास समेत सभी को जल्द बचा लिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments