Sunday, April 13, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारईडी ने अहमद खान के पांच ठिकानों पर की छापेमारी

ईडी ने अहमद खान के पांच ठिकानों पर की छापेमारी

देहरादून: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक मामले में ईडी की रिपोर्ट के बाद हुई है। 

अधिकारियों ने कांग्रेस विधायक के छावनी रेलवे स्टेशन के पास उनके आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट, सदाशिवनगर में एक गेस्ट हाउस, बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स कार्यालय में छापेमारी की। एसीबी अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच जारी है।

बता दें, इससे पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी भी उनके आवास पर छापेमारी कर चुकी है। कथित तौर पर यह छापेमारी पोंजी स्कीम घोटाले से संबंधित थी। आरोप है कि हजारों लोगों से 4000 करोड़ से ज्यादा की ठगी स्कीम के तहत यह छापेमारी की गई थी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments