Monday, April 21, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारसुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया भावुक...

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया भावुक पोस्ट

देहरादून: आज ही के दिन दो साल पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। बेहद ही कम उम्र में दुनिया को छोड़कर जाने वाले अभिनेता को टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से शोहरत हासिल हुई थी।

अभिनेता की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती काफी विवादों में थीं। अभिनेत्री का नाम ड्रग्स केस में जमकर घसीटा गया था। बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और ड्रग्स खरीदने व इस्तेमाल करने का आरोपी बताया था।

हालांकि कुछ दिन जेल में रहने के बाद भले ही अभिनेत्री को जमानत मिल गई हो, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया से एकदम दूरी बना ली थी। इसी साल मार्च के महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के साथ-साथ काम पर भी वापसी की है।

सुशांत की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर रिया ने अभिनेता को याद करते हुए उनके साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘हर दिन तुम्हें याद करती हूं।’ रिया की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। बहुत से फैंस सुशांत को याद करते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं, तो वहीं कई सुशांत और रिया के नाम को जोड़कर प्यार से उसे ‘सुश्रिया’ बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments