Sunday, November 24, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारसत्यपाल मलिक द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोपों की होगी सीबीआई जांच

सत्यपाल मलिक द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोपों की होगी सीबीआई जांच

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोपों की अब सीबीआई जांच होने जा रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, हमने सीबीआई को इस मामले में पत्र लिखा है। हम चाहते हैं कि सच सामने आए। एक बड़े पद पर आसीन होने वाले शख्स के द्वारा लगाए गए आरोपों का साफ होना बहुत जरूरी है।

बता दें, सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब कई बड़े औद्योगिक घराने की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया गया था। उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया था और सभी डील रद्द कर दी थीं।  उन्होंने कहा था कि इस फाइल में अंबानी और आरएसएस के एक बड़े अफसर भी शामिल थे।

सत्यपाल मलिक ने दावा किया था जिन विभागों की ये फाइलें थी उनके सचिवों से जानकारी मिली थी कि इसमें कुछ गड़बड़ है औऱ अगर फाइल पास कर दी जाती है तो 150-150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि इस मामले में वह पीएम मोदी से मिलने गए थे। प्रधानमंत्री ने करप्शन के किसी भी मामले में समझौता करने से मना किया। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments