Saturday, July 12, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारकुछ लोग मिलने के लिए अपनी जान देते हैं तो कुछ प्रार्थना...

कुछ लोग मिलने के लिए अपनी जान देते हैं तो कुछ प्रार्थना करते हैं कि आप मर जाएं: बादशाह

देहरादून: बादशाह ने ट्रोलर के मैसेज को शेयर कर दिया जवाब लिखा, कुछ लोग आपसे मिलने के लिए अपनी जान देते हैं। कुछ प्रार्थना करते हैं कि आप मर जाएं|

सिंगर केके के निधन के बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोग और सिंगर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केके का निधन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कार्डिएक अटैक आया था।

केके के निधन पर बादशाह ने शोक जाहिर किया था जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बादशाह ने एक यूजर का घटिया मैसेज अपने इन्स्त्ताग्राम स्टोरी पर शेयर किया।

मैसेज में यूजर ने लिखा, तू कब मरेगा बे। जिसका स्क्रीनशॉट शेयर करके बादशाह ने लिखा है कि आप लोगों को बस ये आइडिया देने के लिए कि हर दिन मैं किस तरह की नफरत फेस करता हूं। आप जो देखते हैं, भ्रम है। आप जो सुनते हैं, झूठ है। कुछ लोग आपसे मिलने के लिए अपनी जान देते हैं। कुछ प्रार्थना करते हैं कि आप मर जाएं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments