Sunday, May 11, 2025
Homeराजनीतिअरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव के टाले जाने पर...

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव के टाले जाने पर उठाया सवाल

देहरादून: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं| आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान बीजेपी पर आरोप लगते हुए केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने डरकर दिल्ली नगर निगम चुनाव को टाल दिया, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है| ऐसे चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा.

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि कल न मैं रहूंगा और न आप, लेकिन यह देश रहेगा, लोकतंत्र रहेगा, हमें इसकी रक्षा करनी है। पता नहीं राज्य चुनाव आयुक्त को ईडी या इनकम टैक्स की क्या धमकी दी गई या फिर उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट कोई लालच दिया गया कि वह भी चुनाव टालने को तैयार हो गए।

उन्होंने आगे कहा, आप डरिए मत, जो भी सच है, बता दीजिए, पूरा देश आपके साथ है। कहा, कि तीनों निगमों को एक करने का फैसला भाजपा ने अपने सात आठ साल के कार्यकाल में अभी तक क्यों नहीं लिया, एकाएक क्या हो गया। उन्होंने कहा कि शायद इसीलिए क्योंकि केंद्र सरकार को लग रहा है कि अभी आम आदमी पार्टी की लहर है, भाजपा बुरी तरह से हार जाएगी। तीनों निगमों को एक करने का चुनाव टालने से कोई कनेक्शन नहीं, ऐसा तो चुनाव होने के बाद भी संभव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments