Tuesday, December 16, 2025
Homeराजनीतिभाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना

 
 संत आर्शिवाद समारोह में हुए शामिल
हरिद्वार। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को हरिद्वार पहंुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संत आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जूना अखाड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही भैरव मंदिर में पहुंच कर बाबा भैरव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो संत आशीर्वाद समारोह में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने पहुंचे। जेपी नड्डा को सुनने के लिए समारोह में बड़ी संख्या में साधु संत और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। धर्मनगरी हरिद्वार में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहले दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और संतों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड में पांचों की पांचों सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments