Tuesday, April 15, 2025
Homeराजनीतिदिव्या काकरान ने मनोज तिवारी को बांधी राखी, दोनो ने आप पर...

दिव्या काकरान ने मनोज तिवारी को बांधी राखी, दोनो ने आप पर साधा निशाना

देहरादून: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कॉमनवेल्थ खेलों की कांस्य पदक विजेता पहलवान दिव्या काकरान के आवास पर जाकर उनसे राखी बंधवाई। इस दौरान मनोज तिवारी ने आस आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

शुक्रवार को दोपहर के समय मनोज तिवारी दिव्या काकरान के दिल्ली के गोकलपुर आवास पर पहुंचे। इस दौरान दिव्य ने उन्हें राखी बांधी। तिवारी ने दिव्या को पांच लाख रुपये की इनाम राशि भेंट की।

जिसके बाद उन्होंने ट्वीट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि, सेना से भी सबूत… खिलाड़ी से भी सबूत, शर्मनाक है आप का रवैया’। तिवारी ने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में कलाकारों का सांस्कृतिक प्रोग्राम कराकर जो पैसा एकत्र होगा, उसे बहन को देंगे। इस दौरान उन्होंने काकरान के परिवार के साथ ली गई सेल्फी को भी पोस्ट किया।

पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार पर आर्थिक मदद न करने का आरोप लगाया है। पहलवान का कहना है कि वह अब तक 58 पदक दिल्ली को दिला चुकी हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद नहीं दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments